पाटन: गुजरात में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा पाटन जिले में हुआ है. गुरुवार को दिन में गुजरात राज्य परिवहन निगम की बस ने ऑटोरिक्शा में टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो रिक्शा में सवार छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
पुलिस अधीक्षक वी.के. नई ने बताया
पाटन जिले के पुलिस अधीक्षक वी.के. नई ने बताया कि यह दुर्घटना उस वक्त हुई, जब हिम्मतनगर से कच्छ जा रही परिवहन निगम की बस ने विपरीत दिशा से आ रहे एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसके हिस्से बस के नीचे फंस गए.
एसपी ने आगे बताया कि इस हादसे में ऑटोरिक्शा पर सवार सभी 6 लोगों ने मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में चालक भी शामिल है. दुर्घटना को लेकर हो रही शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि बस चालक ने ओवरटेक करने के प्रयास में नियंत्रण खो दिया था और ऑटो से टकरा गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुटी हैं.