गुजरातः गुजराज से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां आज सुबह दो कारों की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच छात्रों सहित सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा जूनागढ में जेतपुर-वेरावल हाईवे पर भंडुरी गांव के पास हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
डिवाइडर पार कर दूसरी कार से टकराई कार
स्थानीय पुलिस की मानो तो, जेतपुर-वेरावल हाईवे पर भंडुरी गांव के पास सुबह करीब 8 बजे तेज रफ्तार से आ रही एक कार डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ से आ रही कार से टकरा गई.
कार में सवार 5 स्टूडेंट्स जा रहे थे एग्जाम देने
यह एक्सिडेंट भंडुरी के नजदीक कृष्णा होटल के पास हुआ. एक कार में सवार 5 कॉलेज स्टूडेंट्स एग्जाम देने जा रहे थे, जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरी कार में सवार 2 लोगों की जान चली गई.
शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है. आगे की कार्रवाई करते हुए घटना की जांच की जा रही है.