Hajipur News: बिहार से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां हाजीपुर में पेट्रोल टैंकर ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे से आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरु कर दिया. पुलिस पर पथराव किया. लोगों को हटाने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत चौरसिया चौक के निकट हुआ. एक पेट्रोल टैंकर ने बाइक सवार दो बुजुर्गों को कुचल दिया. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
आक्रोशित लोगों ने किया पथराव, पुलिस ने भांजी लाठियां
सूचना मिलने पर मृतक के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए. मुआवजा देने की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान लोगों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर चलाना शुरु कर दिया. जानकारी मिलते ही औद्योगिक क्षेत्र थाना अध्यक्ष राजेश रंजन एवं गंगा ब्रिज थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझाने में जुट गई, लेकिन लोगों का आक्रोश कम नहीं हो रहा था.
पुलिस लाइन से बुलाना पड़ा पुलिस बल
लोगों को वहां से हटाने के लिए पुलिस ने लाठियां भांचनी पड़ी. मौके पर अफरातफरी मच गई. मामले की गंभीर को देखते हुए पुलिस लाइन से भी पुलिस बल बुलाना पड़ा.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
मृतकों की पहचान सहदेई थाना क्षेत्र अंतर्गत सहदेई पंचायत के सलहा निवासी शंकर पासवान और बैजू पासवान के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि शंकर पासवान अपने घर से बगल के बैजू पासवान के साथ अपने ससुराल औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़ी यूसुफपुर जगदंबा स्थान बाइक से जा रहे थे.
हादसे के बाद फरार हुआ टैंकर चालक
उनका साला महेश पासवान का बीते 10 दिन पहले ऑपरेशन हुआ था. साला को देखने जा रहे थे. बैजू पासवान एक वर्ष पहले बोकारो रेलवे इंजीनियर के पद से रिटायर हुए थे. ससुराल जाने के दौरान पेट्रोल टैंकर ने चौरसिया चौक के निकट कुचल दिया. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया.
मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि अनियंत्रित वाहन ने दोनों को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर दोनों की मौत हो गई. रिश्तेदार का आरोप है कि मौके पर पहुंचकर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही थी. हम लोगों ने मना किया कि परिवार वालों के आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. इस पर पुलिस ने हम लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया. फिलहांल, खबर लिखे जाने तक पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी थी.