हल्द्वानी में हादसाः खाई में गिरी मैक्स, दंपती सहित सात लोगों की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नैनीतालः हल्द्वानी से ओखलकांडा के पुटपुड़ी जा रही मैक्स बुधवार की देर रात हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में दंपती और उनकी बेटी सहित सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज अस्पताल भेजवाया.

छुट्टी बिताने जा रहा था 6 सदस्यीय परिवार, तीन की मौत
जानकारी के अनुसार, मूलरूप से भदकोट निवासी महेश चंद्र परगाई (40 वर्ष) सिडकुल में नौकरी करते थे. वह सिसौना सितारगंज में 6 सदस्यीय परिवार के साथ रहते थे. बच्चों के स्कूल की छुट्टी होने पर उनकी पत्नी पार्वती (34 वर्ष) ने परिवार के साथ भदकोट जाने का प्लान बनाया. बुधवार को दपंती अपने चार बच्चों के साथ सितारगंज से बस से हल्द्वानी आए.

यहां से मैक्स वाहन में बैठकर भदकोट के लिए रवाना हो गए. इसी दौरान देर रात खनस्यू बाजार से आगे मैक्स खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में महेश चंद्र परगाई, उनकी पत्नी पार्वती परगाई और पुत्री कविता परगाई (10 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बेटे पंकज परगाई (12 वर्ष), मनोज परगाई (10 वर्ष) और लोकेश परगाई सहित वाहन में सवार अन्य सात लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने देर रात सभी घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया.

हादसे में घायल पश्या गांव निवासी कृष्णा नंद कुड़ाई की बेटी की शादी 12 जून को है. वह बेटी के शादी का सामान लेने के लिए खनस्यू बाजार आए थे. कृष्णा नंद ने बताया कि वह बाजार से मैक्स वाहन में बैठे. गाड़ी जैसे ही दो किलोमीटर दूर पहुंची तो सीधी सड़क से खाई में जा गिरी. उन्होंने कहा कि अब मुझे बेटी की शादी की चिंता सता रही है कि उसकी शादी तक वह ठीक हो पाएंगे या नहीं.

हादसे का शिकार पुटपुड़ी निवासी कमला देवी (50 वर्ष) ने अपनी एक बेटी की शादी यहां कुंवरपुर गौलापार में की है. उसके पुत्री होने पर नामकरण संस्कार में शामिल होने के लिए कमला देवी अपनी छोटी बेटी ममता भट्ट (13 वर्ष) वर्ष के साथ सोमवार को गौलापार आई थी. मंगलवार को नामकरण संस्कार हुआ. बुधवार को ये लोग मैक्स वाहन में सवार होकर पुटपुड़ी जा रहे थे. इस हादसे में कमला देवी की बेटी ममता की मौत हो गई. हादसे में वाहन में सवार तीन अन्य की भी मौत हो गई.

सूचना पर अस्पताल पहुंचे अधिकारी
घायलों को हल्द्वानी लाने की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट हो गए. सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी हल्द्वानी पहुंचे और उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी को भी मौके पर बुला लिया. सुशीला तिवारी अस्पताल में सभी सात घायलों का उपचार चल रहा है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

हादसे में इन लोगों की हुई मौत
पार्वती देवी (33)
महेश चंद्र परगांई (36)
महेश चंद्र रेखाड़ी (45 वर्ष)
भुवन चंद्र भट्ट (30 वर्ष)
उमेश परगांई (38)
ममता भट्ट (19)
कविता परगांई (13)

हादसे में ये लोग हुए घायल
पंकज परगांई (14) पुत्र महेश परगांई निवासी भद्रकोट
मनोज परगांई (10) पुत्र महेश परगांई निवासी भद्रकोट
लक्की परगांई (7 वर्ष) पुत्र महेश परगांई निवासी भद्रकोट
कमला देवी (50 वर्ष) पत्नी शंकर निवासी पुटपुड़ी
खष्टी दत्त (53) पत्नी केशवदत्त निवासी पुटपुड़ी
कृष्णा नंद (45) पुत्र खीमानंद निवासी पश्यां
ललित मोहन (40) पुत्र भोला दत्त निवासी पश्यां

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This