हापुड़ः हापुड़ से सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में बछलौता अंडर पास के ऊपर आज सुबह करीब छह बजे केमिकल से भरे टैंकर और ट्राला में भीड़ंत हो गई और टैंकर में भीषण आग लग गई. इससे हाइवें पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने काफी मशक्कतके बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस के मुताबिक, मस्त अलीपुर कटारी थाना ठाकुरद्वार जनपद मुरादाबाद निवासी राहुल कुमार अपने साथी क्लीनर रंजीत सिंह के साथ टैंकर में अल्कोहल/ईएनए लेकर बरेली से मेरठ की माउद्दीनपुर चीनी मिल जा रहा था.
इसी दौरान जैसे ही वह बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में बछलौता अंडर पास के ऊपर पहुंचा तो आगे जा रहे ट्राले से टैंकर की टक्कर हो गई, जिससे कैंटर में भीषण आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और झुलसे चालक और क्लीनर को बाहर निकलवाकर फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गई.
पुलिस ने झुलसे चालक और क्लीनर को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने मेरठ के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. सीओ वरुण कुमार मिश्र ने बताया फायरकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. झुलसे चालक की हालत गंभीर है. हादसे के बाद हाइवे पर वाहनों का आवागमन रोककर उन्हें रूट डायवर्ट कर निकला गया. हादसे की वजह से काफी देर तक मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध रहा.