Jabalpur Road Accident News: मध्यप्रदेश से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां जबलपुर के सिहोरा के पास एक ट्रैवलर की ट्रक से टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में जहां सात लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ, जब प्रयागराज महाकुंभ से आ रही ट्रैवलर चूने से भरे ट्रक से टकरा गई. इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत होने की सूचना है, जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं.
जबलपुर के सिहोरा के पास ट्रैवलर और ट्रक के बीच भीषण सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद जिले के एसपी और कलेक्टर मौके के लिए रवाना हो गए हैं.
रंगारेड्डी जिले के रहने वाले थे सभी मृतक
बताया जा रहा है कि ट्रैवलर प्रयागराज के मोहला नहर के पास से आ रही थी. ट्रैवलर में करीब 15 लोग सवार थे. सड़क हादसे में मृत सभी लोग आंध्र प्रदेश के रंगारेड्डी जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. यह हादसा जबलपुर सिहोरा के पास बरगी मोहला के पास हुआ. इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त वाहन के अंदर कई लोग फंसे हुए हैं. हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया. लोकल पुलिस घटना स्थल पर मौजूद है.