जगदलपुरः छत्तीसगढ़ से सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां जगदलपुर शहर से 40 किमी दूर किलेपाल के पास गुरुवार की तड़के एक एंबुलेंस और ट्रक में टक्कर हो गई. इस हादसे में एंबुलेंस सवार डाक्टर और ड्रेसर की मौत हो गई, जबकि अन्य छह गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.
मरीज को लेकर जा रही थी एंबुलेंस
जानकारी के अनुसार, किरंदुल परियोजना अस्पताल से रात में एक ब्रेन स्ट्रोक के मरीज को जगदलपुर रेफर किया गया था. मरीज को लेकर एंबुलेंस रात करीब ढाई बजे गदलपुर के लिए निकली थी. भोर में करीब 4 बजे किलेपाल के पास तेज रफ्तार एंबुलेंस आगे चल रहे ट्रक में टकरा गई.
काफी प्रयास के बाद एंबुलेंस में फंसे लोगों को पुलिस ने निकाला
इस हादसे में एंबुलेंस सवार डाक्टर मनोज पांडे और ड्रेसर राजकुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. काफी प्रयास के बाद एंबुलेंस में फंसे मृतकों और घायलों को बाहर निकाला.
पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल भेजवाया. तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.