श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां छात्रों से भरी एक बस हादसे का शिकार हो गई. बताया गया है कि इस हादसे में जहां एक छात्र की मौत हो गई, वहीं 15 घायल हो गए. घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
छात्रों को पिकनिक पर लेकर जा रही थी बस
जानकारी के अनुसार, उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा जिले में एक बस छात्रों को पिकनिक पर ले जा रही थी. इसी दौरान वोदपोरा इलाके के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद बस में सवार छात्रों में चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई और 15 घायल हो गए.
आर्मी और सीआरपीएफ के जवानों ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन
बताया गया है कि यह बस डिग्री कॉलेज की थी, जो छात्रों को पिकनिक के लिए लेकर जा रही थी. जिस वक्त हादसा हुआ, उसी वक्त वहां से आर्मी और सीआरपीएफ का काफिला भी गुजर रहा था. हादसे के बाद आर्मी और सीआरपीएफ के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया. घायल छात्रों को इलाज के लिए स्थायनी अस्पताल ले जाया गया.