Kannauj Accident: एक्सप्रेस-वे पर पलटी बस, 6 यात्रियों की मौत, 40 घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kannauj Road Accident: कन्नौज में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लखनऊ से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार स्लीपर बस टैंकर से टकराने के बाद पलट गई. इस हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गई. घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज सैफई, राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर बाद लखनऊ से दिल्ली जा रही स्लीपर बस सौरिख थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर 140 के समीप अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगे पौधों में सिंचाई कर रहे टैंकर से टकराते हुए पलट गई. इस दुर्घटना में बस में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए.

शीशा तोड़कर यात्रियों को निकाला गया बाहर
हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग ने घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए बचाव कार्य में जुट गई. शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया. मौके पर यूपीडा की टीम और पुलिस भी पहुंच गई. सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया.

एसपी ने बताया
घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद, सौरिख थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा भी मौके पर पहुंच गए. एसपी ने बताया कि हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई, जिसमें एक महिला है. अभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. हादसे में बस के चालक की भी मौत हो गई है.

एक्सप्रेस-वे से गुजर रहे मंत्री घटनास्थल पर रुके
एक्सप्रेस-वे से गुजर रहे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया और उनका अच्छे से इलाज करने के निर्देश दिए. मंत्री ने डीएम से बात की और दुर्घटना की जांच करने के निर्देश दिए हैं.

Latest News

पैदल चलकर इस्कॉन भक्त ने पार की सीमा, बांग्लादेश में मिली थी अगवा करने की धमकी

bangladesh border: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों खासतौर से हिंदुओं पर जारी उत्‍पीड़न थमने का नाम ही नहीं ले रही है....

More Articles Like This