UP News: यूपी के कौशांबी से भीषण हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा कोखराज थाना क्षेत्र के टीकर डीह गांव में हुआ है. नगर पालिका भरवारी के पास मिट्टी का एक बड़ा टीला धंस गया. इसकी जद में आकर जहां पांच महिलाओ की मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
इस हादसे के गांववासियों में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों की मदद से मिट्टी में दबे सभी को बाहर निकाला गया. गंभीर हालत में सभी को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. जहां 35 वर्षीय ममता पत्नी अवधेश, 35 वर्षीय ललिता देवी पत्नी राजेश, 13 वर्षीय उमा देवी, 15 वर्षीय खुशी पुत्री फूलचंद्र और 70 वर्षीय कछहरी देवी पत्नी स्वर्गीय छोटेलाल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
वहीं, 40 वर्षीय मैना देवी पत्नी राजू, 16 वर्षीय सपना पुत्री भारत और 35 वर्षीय आक्रोश कुमार पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
इस हादसे के बाद प्रशासन ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है और अन्य राहत उपायों पर विचार कर रहा है. कौशांबी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मिट्टी के टीले के धंसने की वजह क्या थी. फिलहाल, प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और मलबे में दबे अन्य लोगों की खोजबीन जारी है.
स्थानीय प्रशासन के अनुसार
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, यह हादसा अचानक हुआ और मिट्टी का टीला अचानक धंसने से आसपास के लोग इसकी जद में आ गए. प्रशासन ने इस घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता चल सके कि क्या यह मानव लापरवाही का परिणाम था या फिर प्राकृतिक कारणों से ऐसा हुआ. उधर, इस घटना से मृतकों के घर कोहराम मच गया.