लद्दाख में हादसाः कारगिल में तीन मंजिला इमारत ढही, कई घायल, बचाव कार्य जारी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Building Collapses in Ladakh: जम्मू-कश्मीर से हादसे की खबर आ रही है. शनिवार की भोर में यहां लद्दाख के कारगिल में पहाड़ी की ढलान पर बनी एक तीन मंजिला इमारत ध्वस्त हो गई. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में 10 से अधिक लोग घायल है, जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. बचाव अभियान जारी है. घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका
मिली जानकारी के मुताबिक, लद्दाख के कारगिल के कबड्डी नाला में तड़के करीब चार बजे एक तीन मंजिला इमारत ध्वस्त हो गया. इमारत ढहने की खबर मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचा और बचाव अभियान शुरू किया. इस हादसे में दस से अधिक लोग लोग घायल हो गए, जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. हादसे में घायल लोगों का इलाज अस्पताल कारगिल में चल रहा है.

अधिकारियों ने बताया कि इमारत ढहने की सूचना मिलने तत्काल बाद बचाव अभियान शुरू किया गया. इस अभियान में पुलिस और सेना के जवान और स्थानीय स्वयंसेवक शामिल थे. उन्होंने बताया कि घायलों में ज्यादातर लोग किराएदार थे.

अधिकारियों ने बताया कि बचावकर्मियों को मलबे को हटाने और मशीन के बुरी तरह क्षतिग्रस्त केबिन के अंदर से अर्थमूवर के चालक को बाहर निकालने में करीब तीन घंटे लगे. लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद, कारगिल के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी पार्षद मोहम्मद जाफर अखून और कारगिल के उपायुक्त श्रीकांत बालासाहेब सुसे ने बचाव अभियान की निगरानी की.

कारगिल के उपायुक्त श्रीकांत बालासाहेब सुसे ने कहा कि हमने घटना को गंभीरता से लिया है और घटना की जांच के लिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं. दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जिले के असुरक्षित क्षेत्रों में संरचनाओं का निरीक्षण करने के लिए एक समिति बनाने का फैसला किया है. अधिकारी ने कहा, “समिति भवन विनियमन कानूनों में किसी भी उल्लंघन की भी जांच करेगी और दोषियों की पहचान करेगी.”

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This