मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा औहरौली-वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर स्थित ओवरब्रिज के पास हुआ. गिट्टी लदा एक ट्रक एम्बुलेंस पल पलट गया. इस दुर्घटना में एम्बुलेंस में सवार एक गर्भवती महिला सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.
एम्बुलेंस से गर्भवती महिला को लेकर वाराणसी आ रहे थे परिजन
जानकारीके अनुसार, सोनभद्र के लोढ़ी अस्पताल से एक गर्भवती महिला को रेफर किया गया. शनिवार की परिवार के लोग एम्बुलेंस से गर्भवती महिला को लेकर वाराणसी आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में अहरौरा-वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर ओवर ब्रिज के पास सोनभद्र के क्रशर प्लांट से गिट्टी लेकर वाराणसी की तरफ जा रहा रहे ट्रक एम्बुलेंस पर पलट गया.
गिट्टी के मलबे में दबे एम्बुलेंस सवार लोग
एम्बुलेंस में सवार लोग गिट्टी के मलबे के नीचे दब गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य में जुट गई. जेसीबी और पोकलेन की मदद से मलबे को हटाकर नीचे दबे लोगों को निकाला गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों को अस्पताल भेजवाया.
मृतकों और घायलों में ये लोग हैं शामिल
मृतकों में एंबुलेंस सवार गर्भवती महिला हीरावती देवी (25 वर्ष) निवासी कनहरा थाना ओबरा सोनभद्र, मालती देवी (40) निवासी जुगैल सोनभद्र, सूरज बली खरवार (27 वर्ष) निवासी कनहरा थाना ओबरा और रामू की शामिल है. कौशल कुमार खरवार उर्फ भाईलाल निवासी कनहरा थाना ओबरा सोनभद्र और भंडारी शर्मा निवासी संतनगर गुरमा थाना राबर्ट्सगंज घायल हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुटी हैं.