Kannauj: यूपी के कन्नौज जिले से हैरान करने वाली खबर आ रही है. यहां एक मच्छर अगरबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में गुरुवार की देर शाम जहरीले केमिकल की गंध से चार महिला श्रमिकों की हालत बिगड़ गई. दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दो का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है. हादसे के बाद फैक्ट्री संचालक ताला लगाकर गायब हो गया. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, कन्नौज शहर के मोहल्ला चौकी मुस्तफापुर में मच्छर अगरबत्ती बनाने वाल एक फैक्टरी संचालित है. बताया जा रहा है कि इस फैक्टरी में करीब 70 श्रमिक काम करते हैं. गुरुवार देर शाम फैक्टरी में अगरबत्ती बनाने का काम हो रहा था.
केमिकल की गंध से बिगड़ी महिलाओं की हालत
इसी दौरान अगरबत्ती में इस्तेमाल किए जाने वाले जहरीले केमिकल की गंध से चार महिला श्रमिकों प्रीती (21 वर्ष), दिव्या (35), गौरी (22) और प्रिया (23 वर्ष) की हालत बिगड़ने लगी. इस पर अन्य श्रमिकों ने उनके घर पर फोन कर परिजनों को इसकी जानकारी दी.
दो का चल रहा है उपचार
सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें तत्काल एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया. गंभीर हालत को देखते हुए परिजन गौरी, प्रीती और दिव्या को परिजन कानपुर लेकर निकल गए. कानपुर ले जाते समय रात करीब 12 बजे कल्याणपुर के पास गौरी की मौत हो गई. वहीं, प्रीती व दिव्या को कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उधर, दूसरी ओर प्रिया को निजी चिकित्सक के यहां से दवा दिलाकर परिजन घर लेकर चले गए. रात में उसे उल्टियां हुईं और सुबह तक उसकी हालत बिगड़ने लगी. परिजन जब तक उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी करते, उसने दम तोड़ दिया.
अधिकारी पहुंचे तो फैक्टरी में लटकता मिला ताला
हादसे की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद और सीओ सिटी कमलेश कुमार मृतकों के घर पहुंचे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, दूसरी ओर अधिकारी जांच-पड़ताल करने फैक्टरी पहुंचे, तो वहां ताला लटकता मिला.
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया
इस संबंध में एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही, फैक्टरी में हादसे की वजह और अनियमित्ताओं की जांच करने के लिए फायर सेफ्टी की टीम को भेजा गया है. मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी. दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.