Accident In MP: खरगोन में बस-ट्रक की भिड़ंत, दो लोगों की मौत, 27 घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Khargone Road Accident: मध्य प्रदेश सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है. यहां बुधवार की सुबह खरगोन जिले में ट्रक और यात्रियों से भरी बस में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में जहां दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 27 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ततत्काल अस्पताल भेजवाया. घटना की जांच में जुट गई.

अधिकारी ने बताया
इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी. एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना कसरावद कस्बे के पास उस वक्त हुई, जब बस इंदौर की ओर जा रही थी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) तरुणेंद्र सिंह बघेल ने बताया, ‘इस दुर्घटना में 42 वर्षीय एक पुरुष और 32 वर्षीय एक महिला (दोनों बस यात्री) की मौत हो गई तथा 27 अन्य घायल हो गए.’

अलग-अलग अस्पतालों में घायलों का चल रहा इलाज
अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 15 लोगों को खरगोन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य का उपचार कसरावद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायलों में ट्रक चालक भी शामिल है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुटी है.

घायल यात्री नारायण लाल ने लगाया आरोप
वहीं, एक घायल यात्री नारायण लाल का आरोप है कि बस चालक की लापरवाही से वाहन चलाने के कारण यह हादसा हुआय उन्होंने बताया कि बस तेज गति से चल रही थी और एक मोड़ पर चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से बस ट्रक से टकरा गई. हादसे में बस में सवार लोगों में लोगों में चीख-पुकार मच गई.

Latest News

Ram Navami 2025: आज राम नवमी पर करें इन मंत्रों का जाप, हर काम में मिलेगी सफलता

Ram Navami 2025: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्म हुआ था. इसलिए...

More Articles Like This