पंचकूलाः हरियाणा से सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां पंचकूला के मोरनी के नजदीक टिककर ताल के बच्चों से भरी एक बस दुर्घटना का शिकार हुई है. तेज रफ्तार की वजह से बस खाई मे गिर गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में चालक सहित कई बच्चे घायल हुए है. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के मालेरकोटला से स्कूल के बच्चे दो बसों में मोरनी घूमने आए थे. एक बस में 55 लड़कियां थीं और दूसरी बस में 45 लड़के सवार थे. लड़कों से भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस हादसे में चालक सहित 14 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
शनिवार दोपहर करीब 12 बजे मलेरकोटला से दो टूरिस्ट बस में स्कूल के 100 बच्चे मोरनी घूमने के लिए आए थे. एक बस चालक मोरनी के टिक्करताल के पास पहुंची तो उसका संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क से करीब सौ फीट नीचे खाई में गिर गई.
दुर्घटना की सूचना मिलने ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची. सभी बच्चों को बस से बाहर निकल गया. इसके बाद तत्काल एंबुलेंस से घायलों को उपचार के लिए मोरनी के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.