सतना में हादसाः बोलेरो-पिकअप की भिड़ंत, मां-बेटे सहित तीन की मौत, जा रहे थे महाकुंभ

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

MP News: शनिवार की आधी रात के बाद मध्य प्रदेश के सतना जिले में सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. बोलेरो और पिकअप में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में मां-बेटे सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर रात करीब दो बजे सतना जिले में सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर हनुमानजी मंदिर के पास बोलेरो और पिकअप लोडर वाहन में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में पिकअप लोडर वाहन सड़क पर पलट गया. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मझगवां टीआई आदित्य नारायण धुर्वे और कोठी थाना प्रभारी श्वेता मौर्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तत्काल घायलों को इलाज के लिए सतना जिला अस्पताल भेजा.
टीआई आदित्य नारायण धुर्वे ने बताया
इस संबंध में टीआई आदित्य नारायण धुर्वे ने बताया कि बोलेरो सवार सभी लोग दमोह के रहने वाले है. वे प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर चित्रकूट होते वापस दमोह लौट रहे थे, जबकि पिकअप लोडर वाहन में सवार लोग जबलपुर से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे. दोनों वाहनों की टक्कर में पिकअप लोडर वाहन में सवार मां और बेटे सहित तीन की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद पिकअप वाहन पलट गया, जिससे उसमें लोड फल सहितअन्य सामान सड़क पर बिखर गया. इससे मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो गया और लंबा जाम लग गया, पुलिस ने क्रेन बुलाकर वाहन को रास्ते से हटाया. इसके बाद आवागमन सुचारू हो सका.
हादसे में इनकी हुई मौत
इस हादसे में महेंद्र पटेल (52 वर्ष), मनीषा पटेल पति जितेंद्र पटेल (31) और विवेक पटेल पिता जितेंद्र पटेल (11 वर्ष) की मौत हो गई. मनीषा और विवेक आपस में मां बेटे थे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हादसे में ये लोग हुए घायल
इस हादसे में जितेंद्र पटेल पिता रामगुलाब पटेल (30) जुरमनिया नई गढ़ी रीवा, श्रीराम दाहिया पिता भरत दाहिया (32) निवासी गैसाबाद दमोह, ब्रजेश पटेल पिता प्रीतम पटेल (34) निवासी गैसाबाद दमोह, नेपाल पटेल पिता रामस्वरूप पटेल (28) निवासी गैसाबाद दमोह, चिंटू पटेल पिता आश्रम पटेल (32 वर्ष) गैसाबाद दमोह, ब्रजेंद्र यादव पिता गया प्रसाद यादव (35 वर्ष) निवासी पिपरवार अमानगंज पन्ना, अरुण द्विवेदी पिता राजेन्द्र द्विवेदी (26) निवासी गैसाबाद दमोह, भरत राठौर पिता प्रेमलाल राठौर (33) निवासी गैसाबाद दमोह, राजभान यादव पिता बाबू सिंह (26) निवासी खमरिया कला दमोह और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं.

More Articles Like This

Exit mobile version