UP News: यूपी के गोरखपुर से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है. शुक्रवार को यहां सहजनवां स्थित चिलुआताल थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी गांव से गुजर रही राप्ती नदी में डूबने से तीन दोस्तों की मौत हो गई. बताया गया है कि तीनों नहाने के लिए गए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, सहजनवां नगर पंचायत के गाहासाड़ से सटे राप्ती नदी बहती है. शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे के गीडा थाना क्षेत्र के गाहासाड़ निवासी नन्हे सिंह का 20 वर्षीय पुत्र दिव्यांशु सिंह अपने मित्र धनश्याम नगरी पिपरा थाना सहजनवां निवासी 18 वर्षीय आर्यन शर्मा पुत्र विनय शर्मा और19 वर्षीय शिवम पासवान पुत्र जयनाथ पासवान निवासी वार्ड नंबर पांच सहबाजगंज थाना सहजनवां के साथ राप्ती नदी में नहाने के लिए निकले थे.
एक-दूसरे को बचाने में डूबे तीनों दोस्त
तीनों युवक नदी पर बने पीपा पुल को पार कर चिलुआताल थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी गांव की तरफ चले गए और नदी में नहाने लगे. नहाते समय अचानक आर्यन गहरे पानी में चला गया और डूबने लगे. उसको बचाने के लिए दिव्यांशु और शिवम भी पहुंच गए पानी गहरा होनेकी वजह से वह दोनों भी डूबने लगे. तीनों पर नजर पड़ते ही वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक तीनों पानी में समा गए.
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर युवकों के परिवार वालों के सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश शुरु की गई.
तीन घंटे बाद बरामद हुआ तीनों युवकों का शव
तलाश के दौरान युवकों के परिजनों और मौजूद लोगों की नजरें पानी पर टिकी रही. करीब दो घंटे की तलाश के बाद तीनों के शव को बरामद किया गया. शव पर नजर पड़ते ही वहां मौजूद परिवार के लोग चीख-पुकार करने लगे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.