उत्तराखंड में हादसा: खड्डे में गिरी कार, दो लोगों की मौत, चालक गंभीर

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

पौड़ीः उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां बुधवार की दोपहर पौड़ी-गढ़वाल में बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खड्डे में गिर गई. इस हादसे में जहां दो लोगों की मौत हो गई, वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह दुर्घटना नैनीडांडा विकासखंड के अंतर्गत खलियोंडंडा भौन मोटर मार्ग पर हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजवाया.

अनियंत्रित होकर खड्डे में गिरी तेज रफ्तार कार
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पोखार निवासी एक व्यक्ति दिल्ली से कार बुक कर अपने गांव आया था. कार चालक ने परिवार को खाल्यूंडांडा स्टैंड पर उतारा और खाल्यूंडांडा भौन मोटर मार्ग से होकर वापस दिल्ली की ओर लौट रहा था. वापसी में कार में दो स्थानीय लोग भी सवार हो गए. कुछ दूर जाने पर ही एक मोड़ पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खड्डे में गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

मृतकों में ये लोग हैं शामिल
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल चालक किशोर कुमार पुत्र लीलाराम (35 वर्ष) निवासी ग्राम बड़ेथ हाल निवासी बुराड़ी दिल्ली को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों में रमेशलाल पुत्र मुकुन्दी लाल (68 वर्ष) निवासी ग्राम मैरा और प्रदीप सिंह पुत्र धीरेन्द्र सिंह (37 वर्ष) ग्राम सिमटण्डा शामिल हैं. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Latest News

विधायक खेल कुंभ के दूसरे दिन कई न्याय पंचायतों में हुआ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Ballia: विधायक खेल कुंभ के दूसरे दिन बुधवार को कई न्याय पंचायतों में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।...

More Articles Like This

Exit mobile version