आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा: ट्रक से टकराई कार, तीन की मौत, दो गंभीर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः राजधानी लखनऊ से सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां शुक्रवार की देर रात काकोरी के रेवरी टोल प्लाजा 289 किमी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक कार के ट्रक से टक्कर हो गई. इस हादसे में जहां तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

सरिया लदे ट्रक से पीछे से टकराई कार
बताया जा रहा है यह हादसा रात करीब एक बजे काकोरी के रेवरी टोल प्लाजा 289 किमी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ. लखनऊ की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार सरिया लगे ट्रक में पीछे से टकरा गई. कार ट्रक में फंसकर लगभग सौ मीटर घसीटते हुए चली गई. यूपीडा के कंट्रोल रूम फोन कर घटना की जानकारी पुलिस को दी.

एक घंटे बाद निकाला गया कार में फंसे लोगों को
कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. राहगीरों की मदद से कार में फंसे पांच लोगों को लगभग एक घंटे बाद बाहर निकाला गया. इसमें दो लोगो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वही गंभीर रूप से घायल हुए तीन लोगों को इलाज के लिए लोग बंधु अस्पताल भेजा गया. यहां इलाज के दौरान एक युवक दम तोड़ दिया. वहीं दो लोगों का गंभीर अवस्था में उपचार चल रहा है.

मृतकों में ये लोग हैं शामिल
इस संबंध में इंस्पेक्टर नवाब अहमद बताया कि आगरा से लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार कार रेवरी टोल प्लाजा 289 किमी के पास लखनऊ की ओर जा रहे सरिया लदे ट्रक ट्राला में पीछे से जा घुसी. इस हादसे में फर्रुखाबाद के जयपुर थाना जहानगंज निवासी शशांक राठौर (24 वर्ष), फर्रुखाबाद सिविल लाइन नई बस्ती फतेहगढ़ निवासी शिवम यादव (24) और फर्रुखाबाद जीएनबी रोड फतेहगढ़ निवासी अनुज राठौर (24 वर्ष) की मौत हो गई.

इस हादसे में फर्रुखाबाद सेंट्रल जेल फतेहगढ़ निवासी अमन उर्फ आदित्य (22 वर्ष), फर्रुखाबाद आवास विकास कॉलोनी 6बी/315 निवासी शांतनु का गंभीर हालत में सहारा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. इंस्पेक्टर ने बताया शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.

Latest News

Lalu Prasad Yadav: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बिगड़ी तबीयत, किसी भी वक्त हो सकते हैं दिल्ली के लिए रवाना

Lalu Prasad Yadav: बिहार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो...

More Articles Like This