मथुराः मंगलवार की सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा हो गया. माइल स्टोन 133 पर एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में कार में सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइल स्टोन 133 पर हुई दुर्घटना
बताया जा रहा है कि एक कार आगरा से नोएडा जा रही थी. इसी दौरान आज भोर में कराब साढ़े चार बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइल स्टोन 133 पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस दुर्घटना में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों शवों को कब्जे में ले लिया. मृतकों की पहचान आगरा की पंचवटी कॉलोनी के रहने वाले रौनक सलूजा और सदर बाजार निवासी विकास के रूप में हुई.
कारोबार के सिलसिले में दिल्ली जा रहे थे रौनक सलूजा
बताया जा रहा है कि सदर बाजार में रौनक सलूजा की रौनक स्पोर्ट्स के नाम से दुकान है. वह स्पोर्ट्स के सामान, जूते, कपड़े आदि की बिक्री करते थे. सुबह वह कारोबार के सिलसिले में दिल्ली जा रहे थे. उनके साथ दुकान में काम करने वाला विकास भी साथ था. ये दोनों सड़क हादसे का शिकार हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.