शिमला बाईपास पर हादसा: बस और लोडर ऑटो में टक्कर, बच्चे सहित दो की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Dehradun Accident: देहरादून से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां सोमवार को शिमला बाईपास पर सिंघनीवाला में बस और लोडर ऑटो के बीच भीड़ंत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन पलट गए. इस हादसे में जहां एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 14 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.

टक्कर के बाद पलटे दोनों वाहन

मिली जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर करीब दो बजे एक बस यात्रियों को लेकर विकासनगर से देहरादून की ओर जा रही थी. इसी दौरान सहसपुर थाना इलाके के विकासनगर क्षेत्र में सिंघनीवाला शिमला बाईपास पर की लोडर से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोडर सड़क से नीचे पलट गया और बस सड़क पर पलट गई.

Uttarakhand Accident collision between bus and loader auto in Dehradun

हादसे के बाद मची चीख-पुकार 

हादसे के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई. इस दुर्घटना में एक बच्चा और एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. गंभीर रूप से घायल लोगों को ग्राफिक एरा अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुटी है.

Latest News

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर किया हमला, एक शख्स की मौत

Russia Ukraine War: यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध के बीच रूस ने अपने हमले तेज कर दिए हैं....

More Articles Like This