Afghanistan: अफगान तालिबान बल ने चौकियों पर की गोलीबारी, एक पाकिस्तानी सैनिक की मौत, 11 घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Afghanistan: दो दिन पूर्व पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में घुसकर टीटीपी के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया था. अब अफगानिस्तान ने जवाब दिया है. अफगान तालिबान बल ने पाकिस्तान की सीमा चौकियों पर गोलीबारी की. इस गोलीबारी में पाकिस्तान के अर्धसैनिक बल के एक सैनिक की जहां मौत हो गई. वहीं 11 अन्य सैनिक घायल हो गए. यह गोलीबारी पाकिस्तान की ओर से अफगानिस्तान में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के आतंकियों को निशाना बनाकर किए गए हमलों के बाद की गई.

पाकिस्तानी रक्षा सूत्रों के अनुसार, अफगानिस्तान के सैनिकों ने ऊपरी कुर्रम जिले में कई पाकिस्तानी सीमा चौकियों पर गोलीबारी की. इस दौरान घोजगढ़ी, माथा संगर, कोट राघा और तारी मेंगल इलाकों में बनी चौकियों पर भी गोलियां दागी गई. गोलीबारी में पाकिस्तान के एक सैनिक की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए. बताया यह भी जा रहा है कि पाकिस्तान ने भी अफगानिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की. इसमें अफगान सेना के सात से आठ जवान मारे गए.

अफगानिस्तान पर पाकिस्तान ने किया था हमला
इससे पहले पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पूर्वी पक्तिका प्रांत में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) आतंकियों के चार ठिकानों पर हमला किया था. इस हमले में 46 लोगों की मौत हो गई थी. तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने इन हमलों की कड़ी निंदा की. अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और कुछ अन्य नेताओं ने भी पाकिस्तान के हवाई हमलों की निंदा की थी.

Latest News

25 वर्षों की सफलता का जश्न: Mukesh Ambani और Nita Ambani ने जामनगर रिफाइनरी इवेंट को किया संबोधित

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की जामनगर रिफाइनरी को 25 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर जामनगर में एक...

More Articles Like This

Exit mobile version