आगराः वायु सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलटों ने कूदकर बचाई जान

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

आगराः यूपी के आगरा से बड़ी खबर आ रही है. सोमवार को आगरा में वायु सेना का एक विमान हादसे का शिकार हो गया. संयोग अच्छा रहा कि विमान में सवार पायलट और को-पायलट ने पैराशूट की मदद से कूदकर अपनी जान बचा ली. खेत में विमान गिरते ही उसमें आग लग गई. फिलहाल, इस घटना को लेकर वायु सेना की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

दो किमी दूर मिले पायलट
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद पायलट और उसके साथी दो किलोमीटर दूर मिले हैं. गनीमत रही कि पायलट ने सूझबूझ से काम लेते हुए विमान को कागारौल के सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में गिराया. अगर विमान आबादी वाले हिस्से में क्रैश होता तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था.

विमान ने पंजाब से भरी थी उड़ान
ताजा जानकारी के अनुसार, यह मिग-29 विमान था, जो पंजाब के आदमपुर से उड़ा था. हादसे की जानकारी होने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई. सूचना पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा है. यह घटना सोमवार शाम करीब चार बजे की बताई जा रही है. ग्रामीणों ने बताया ककि उन्होंने दो पायलट को पैराशूट से उतरते हुए देखा. उनका कहना है कि दोनों पायलट दुर्घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर सुरक्षित उतर गए.

Latest News

Jaishankar: हिंदू मंदिर पर हमले की घटना पर भड़के जयशंकर, कहा- ‘कनाडा में चरमपंथी ताकतों को…’

Jaishankar: खालिस्तानियों द्वारा कनाडा में हिंदू मंदिर और हिंदू समुदाय के लोगों पर हमले की पूरी दुनिया में आलोचना...

More Articles Like This

Exit mobile version