आगराः यूपी के आगरा से बड़ी खबर आ रही है. सोमवार को आगरा में वायु सेना का एक विमान हादसे का शिकार हो गया. संयोग अच्छा रहा कि विमान में सवार पायलट और को-पायलट ने पैराशूट की मदद से कूदकर अपनी जान बचा ली. खेत में विमान गिरते ही उसमें आग लग गई. फिलहाल, इस घटना को लेकर वायु सेना की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
दो किमी दूर मिले पायलट
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद पायलट और उसके साथी दो किलोमीटर दूर मिले हैं. गनीमत रही कि पायलट ने सूझबूझ से काम लेते हुए विमान को कागारौल के सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में गिराया. अगर विमान आबादी वाले हिस्से में क्रैश होता तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था.
आगरा में वायु सेना का मिग- 29 विमान क्रैश
दोनों पायलट सुरक्षित उतरे https://t.co/wFs2ZRVlco pic.twitter.com/cp0ySBy6nx— Shivam Yadav (@Shivam28Y1) November 4, 2024
विमान ने पंजाब से भरी थी उड़ान
ताजा जानकारी के अनुसार, यह मिग-29 विमान था, जो पंजाब के आदमपुर से उड़ा था. हादसे की जानकारी होने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई. सूचना पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा है. यह घटना सोमवार शाम करीब चार बजे की बताई जा रही है. ग्रामीणों ने बताया ककि उन्होंने दो पायलट को पैराशूट से उतरते हुए देखा. उनका कहना है कि दोनों पायलट दुर्घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर सुरक्षित उतर गए.