आगराः एक्सप्रेस-वे पर आग का गोला बनी बस, यात्रियों में मची चीख-पुकार

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

आगराः आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक चलती बस आग की गोला बन गई. आग लगते ही यात्रियों में चीख-पुकार के बीच अफरा-तफरी मच गई. संयोग अच्छा रहा कि सभी यात्री बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा है कि दुर्घटना का शिकार हुई बस पंजाब से बिहार जा रही थी.

पंजाब से बिहार जा रही थी बस
जानकारी के अनुसार, एक स्लीपर बस पंजाब से बिहार जा रही थी. इसी दौरान एक्सप्रेस-वे पर गर्म होकर बस के टायर जलने लगे. फतेहाबाद टोल से पांच किलोमीटर पहले चालक को आग की जानकारी हुई और उसने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को किनारे खड़ा कर दिया. आग की जानकारी होते ही अफरा-तफरी के बीच सभी यात्री सुरक्षित बस से बाहर निकल गए. कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी बस को अपनी जद में ले लिया और आग की तेज लपटने उठने लगी. कई सवारियों का सामान बस में ही जल गया.

बस में सवार थे 65 यात्री
फतेहाबाद की लुहारी चौकी के प्रभारी पृथ्वी राज ने बताया कि फतेहगढ़ी कंपनी की प्राइवेट स्लीपर बस पंजाब से बिहार के सुपौल जा रही थी. बस में 65 यात्री सवार थे. सुबह करीब 6 बजे फतेहाबाद टोल के पास 21 एलएचएस किलोमीटर पर बस के टायरों के अधिक गर्म होने के कारण टायरों में आग लग गई. चालक पंजाब के संगरूरी के अमरीक सिंह ने बस सुरक्षित पुलिया पर खड़ी की और सवारियों को उतारा. कुछ ही देर में आग ने पूरी बस को अपनी जद में ले लिया.

सूचना मिलने पर यूपीडा6 और पीआरवी 3152 व 0025, एंबुलेंस, क्रेन और फायरब्रिगेड की टीम मौके पर भेजी गई. करीब आधा घंटा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हादसे में 6 सवारियों के सामान बस में ही जल गए. सभी यात्रियों को दूसरे वाहनों से गंतव्य के लिए भेजा गया.

Latest News

अमेरिका के लिए बेहतरीन दिन… FBI चीफ ने इस्तीफा देने की कही बात तो खुश हो गए ट्रंप

US: अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्‍होंने...

More Articles Like This

Exit mobile version