Agra: तमंचे की नोंक पर बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक, लूट ले गए नकदी-जेवरात

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Agra Crime: यूपी के आगरा से सनसनीखेज खबर आ रही है. यहां बेखौफ बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर परिवार को बंधक बना लिया. इसके बाद लूटपाट करते हुए लाखों नकदी और लाखों के जेवरात उठा ले गए. यह डकैटी शनिवार की देर रात खंदौली के गांव उजरई जाट में ठेकेदार के घर में हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल की.

मिली जानकारी के अनुसार, त्रिलोक धाम कालोनी उजरई जाट के दिनेश सिंह बिल्डिंग ठेकेदार हैं. इनके परिवार में उनकी पत्नी मंजू, नौ वर्षीय बेटी मोहनी, छह वर्ष की डिंपल, चार वर्ष का रोहित और तीन महीने का बेटा ऋषभ है.

घर में घुसे आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश
दिनेश ने बताया कि शनिवार रात करीब 12 बजे आधा दर्जन बदमाश घर की पिछली दीवार पर सीढ़ी लगाकर मकान में घुस गए. बदमाशों ने घर में घुसते ही परिवार के लोगों को तमंचे और चाकू के बल पर बंधक बना लिया. मारपीट कर अलमारी की चाबी पूछने लगे. चाबी न बताने पर उन्हें, पत्नी और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी. चाबी लेने के बाद बदमाशों ने परिवार के सभी लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया. दो बदमाश तमंचा लेकर उनकी निगरानी करते रहे. अन्य बदमाश एक घंटे तक घर में लूटपाट करते रहे.

दो लाख नकदी सहित लाखों के जेवरात लूट ले गए बदमाश
बदमाशों ने अलमारी में रखे दो लाख रुपये के साथ ही लाखाों के जेवरात लूट लिए. ठेकेदार की पत्नी मंजू को चाकू से आतंकित कर उसके कुंडल लूट लिए. इस दौरान बदमाश लगातार धमकी देते रहे कि शोर मचाया तो वह पूरे परिवार की हत्या कर देंगे. मकान आबादी से थोड़ा दूर होने की वजह से ग्रामीणों को डकैती का पता नहीं चला. बदमाशों के जाने के बाद रात दो बजे पीड़ित ने 112 नंबर पर फोन कर घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस परिवार के लोगों से पूछताछ करने के साथ जांच-पड़ताल की. इस वारदात से लोगों में भय व्याप्त हो गया है.

Latest News

अब न्यायधीशों को नहीं हटा सकेगी बांग्लादेश की संसद, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

Bangladesh Supreme Court: बांग्‍लादेश की सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने उच्‍चतम न्‍यायालय के...

More Articles Like This

Exit mobile version