Agra: खेरिया एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

आगराः यूपी के आगरा से सनसनीखेज खबर आ रही है. यहां डेढ़ माह के बाद एक बार फिर से खेरिया एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी मिली है. इसकी जानकारी होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां परिसर को खंगाल रही हैं.

बताया जा रहा है कि सोमवार को सीआईएसएफ को ईमेल भेजकर एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी दी गई है. इस एयरपोर्ट से हर दिन तीन शहर मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु फ्लाइट का संचालन होता है. बम की धमकी की जानकारी होते ही बम निरोधक दस्ता एयरपोर्ट पहुंच गया है और परिसर में जांच-पड़ताल की जा रही है. थाना शाहगंज सहित फोर्स को हवाई अड्डे भेजा गया है. फिलहाल, अभी कोई संदिग्ध वस्तु पुलिस के हाथ नहीं लगी है.

100 हवाई अड्डों को उड़ाने का मिला था मेल
मालूम हो कि दो माह पहले आगरा के खेरिया सहित 100 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. सभी जगह सीआईएसएफ को एक ही पैटर्न का मेल भेजा गया था. सुरक्षा व्यवस्था की जांच के बाद सीआईएसफ ने सभी जगह मुकदमा दर्ज कराया था. एक बार फिर धमकी भरा मेल आने से जिम्मेदार सतर्कता बरतते हुए जांच-पड़ताल में जुटे हैं.

Latest News

मुंबईः रत्नागिरी में हादसा, स्टोरेज टैंक से निकले धुएं की जद में आने से 30 छात्र बीमार

मुंबईः महाराष्ट्र के रत्नागिरी में बड़ा हादसा हुआ है. गुरुवार को यहां जेएसडब्ल्यू एनर्जी के थर्मल पावर प्लांट के...

More Articles Like This