आगराः आगरा से बड़ी खबर आ रही है. यहां ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मंगलवार को पर्यटन विभाग को ईमेल के माध्यम से ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. मेल में लिखा, ‘ताजमहल में बम लगा है जो सुबह नौ बजे फटेगा.’
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ईमेल आइडी पर मंगलवार सुबह 7:53 बजे ईमेल आया. ईमेल में ताजमहल को उड़ाने की धमकी दी गई. ईमेल में लिखा, ‘ताजमहल में बम लगा हुआ है, जो सुबह 9 बजे फट जाएगा.’ कार्यालय खुलने के बाद सुबह 11 बजे विभाग को धमकी भरे ईमेल के बारे में पता चला.
सख्त की गई सुरक्षा
इसके बाद तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचित किया गया. ताजमहल में बम लगा होने की जानकारी मिलने के बाद परिसर में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने स्मारक में सर्च किया. चप्पे-चप्पे पर जांच करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई.
उत्तर प्रदेश: आगरा में ताज महल को आज ईमेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली।
ACP ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया, "पर्यटन विभाग को ईमेल मिला है। उसके आधार पर ताजगंज थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है। आगे की जांच की जा रही है…"
(तस्वीरें: ACP ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद) pic.twitter.com/fpMtCpUA68
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2024
परिसर में सुरक्षा एजेंसियां तैनात
बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) ने ताजमहल के गेट, उसके आसपास और दशहरा घाट पर जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. ताजमहल के रास्तों पर बने बैरियर पर इसके बाद सख्ती बढ़ा दी गई. एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि ईमेल भेजने वाले की जांच की जा रही है. बीडीएस को जांच में कुछ नहीं मिला है.