अहमदाबादः गुजरात से हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है. यहां जालसाजों ने सर्राफा कारोबारी को लाखों रुपए का चुना लगाया है. जालसाजों ने इस वारदात को नकली नोटों के सहारे अंजाम दिया. अब 500 रुपये के ये जाली नोट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इन नोटों पर महात्मा गांधी की जगह फिल्म अभिनेता अनुपम खेर की फोटो लगी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
बताया गया है कि अहमदाबाद के मानेक चौक क्षेत्र में मेहुल ठक्कर की सर्राफा की दुकान है. कुछ लोगों ने सोना खरीदने के नाम पर 1.60 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया और दो किलो 100 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए.
सर्राफ कर्मचारियों को प्लास्टिक में दिया जाली नोट
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सर्राफा कंपनी से दो आरोपियों ने 2100 ग्राम सोना खरीदने की इच्छा जताई. आरोपियों ने बताया कि नवरंगपुरा इलाके में एक कूरियर कंपनी को सोना पहुंचाना है. इसके बाद सर्राफा व्यापारी के कर्मचारी सोना लेकर बताए गए पते पर पहुंचे. आरोपियों ने एक प्लास्टिक के कवर में कर्मचारियों को नकदी सौंपी और कहा कि इसमें 1.3 करोड़ रुपये हैं.
जाली नोट थमा सोना लेकर चले गए जालसाज
बाद में दोनों आरोपियों ने कर्मचारियों से कहा कि नकदी को मशीन में गिन लें. बाकी के 30 लाख रुपये लेने जा रहे हैं. इसके बाद दोनों सोना लेकर वहां से चले गए. कर्मचारी ने जब प्लास्टिक का कवर खोला तो उसके होश उड़ गए, क्योंकि उसमें जाली नोट भरे थे. इन नोटों पर महात्मा गांधी की जगह फिल्म अभिनेता अनुपम खेर की फोटो लगी थी.
उधर, पुलिस ने सर्राफा मालिक की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. नकली नोटों पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह रीसोल बैंक ऑफ इंडिया लिखा है.
अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा, कुछ भी हो सकता है
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि कूरियर कंपनी भी फर्जी थी. उसका बोर्ड भी नकली था. कंपनी का कोई पंजीकरण नहीं था. अभिनेता अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि लो जी कर लो बात! पांच सौ के नोट पर गांधी जी की जगह मेरी फोटो है… कुछ भी हो सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करते हुए ठगों की तलाश में जुटी है.