अलीगढ़ः यूपी के अलीगड़ से बुधवार की देर रात बड़ी दुर्घटना हो गई. इस दुर्घटना में एक सिपाही की मौत हो गई. दबिश के दौरान पिस्टल फंसने से गोली चल गई, जो सिपाही को लग गई, जिससे उसकी जान चली गई.
पिस्टल को अनलॉक करने के दौरान अचानक चली गोली
जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात अलीगढ़ में पुलिस की टीम गोकशों को पकड़ने के लिए दबिश देने पहुंची थी. इसी दौरान टीम के दारोगा मजहर हसन की पिस्टल फंस गई. इस दौरान दूसरे दारोगा राजीव कुमार ने पिस्टल को अनलाक करने का प्रयास किया. तभी अचानक गोली चल गई.
गोली लगने से दारोगा घायल
गोली राजीव के पेट में लगते हुए एसओजी के सिपाही मैनपुरी के कुरावली कस्बा निवासी याकूब को जा लगी. जिससे सिपाही की मौत हो गई. राजीव भी घायल हो गए. उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मैनपुरी के रहने वाले थे याकूब
इस घटना से पुलिस महकमा में शोक की लहर दौड़ गई. गुरुवार की सुबह श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद नम आंखों से पुलिसकर्मियों ने साथी पुलिसकर्मी के अर्थी को कंधा दिया. जानकारी के अनुसार, मृत सिपाही याकूब मूल रूप से मैनपुरी के कुरावली कस्बे के रहने वाले थे. अलीगढ़ में वह जमालपुर हमदर्द नगर में रह रहे थे.