Allu Arjun: भगदड़ मामले में पुलिस के सामने पेश हुए अल्लू अर्जुन, हो रही पूछताछ

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

हैदराबादः हैदराबाद पुलिस के सामने तेलगू एक्टर अल्लू अर्जुन पेश हो चुके हैं. उनसे पुष्पा-2 के प्रमोशन के दौरान थियेटर में हुई भगदड़ मामले में पूछताछ होनी है. मंगलवार को सुबह एक्टर चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे.

आपको बता दें कि इस मामले में अल्लू अर्जुन को पहले गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जेल में एक रात बिताने के बाद ही उन्हें जमानत मिल गई थी. दरअसल 4 दिसंबर को हैदराबाद के एक थियेटर में पुष्पा-2 के प्रमोशन के दौरान भगदड़ मच गई थी. इसमें एक महिला की मौत हो गई थी.

अल्लू अर्जुन पहुंचे पुलिस स्टेशन

अल्लू अर्जुन सुबह करीब 11 बजे चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे. उन्हें हैदराबाद पुलिस ने रविवार को समन भेजकर पेश होने को कहा था. अल्लू अर्जुन को निचली अदालत ने 14 दिन के लिए जेल भेज दिया था, लेकिन हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई.

मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम, थियेटर के मालिक, जनरल और सिक्योरिटी मैनेजर को आरोपी बनाया गया है. थियेटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी.

एक्टर ने उसके परिवार को 25 लाख रुपये और फिल्म के प्रोड्यूसर ने 50 लाख रुपये देने का ऐलान किया था. महिला के पति का कहना है कि वह केस वापस लेने के लिए तैयार है, क्योंकि इसमें एक्टर की गलती नहीं थी.

Latest News

एस जयशंकर ने ट्रंप सरकार के नामित NSA वाल्ट्ज से की मुलाकात, वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चा

EAM S Jaishankar in US: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका दौरे पर हैं. अमेरिकी यात्रा के दौरान...

More Articles Like This

Exit mobile version