Almora Accident: अल्मोड़ा में खाई में गिरी बस, अब तक 36 की मौत, कई गंभीर

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Almoda Accident: उत्तराखंड से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. यह हादसा आज सुबह अल्मोड़ा में हुआ. मार्चुला के पास एक बस गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, नैनी डांडा से रामनगर जा रही एक बस आज सुबह खाई में गिर गई. गीत जागीर नदी के किनारे गिरी इस बस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
आपदा प्रबंधन अधिकारी अल्मोड़ा विनीत पाल ने बताया कि हादसे में 36 यात्रियों की मौत हो चुकी है. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. टीम रेस्क्यू में जुटी है.

55 से अधिक यात्री सवार थे बस में
बताया जा रहा है कि बस 40 सीटर थी. बस में 55 से अधिक यात्री थे. हादसे के बाद कुछ यात्री खुद ही बस से बाहर निकल आए. कुछ लोग छिटक कर नीचे गिर गए.

मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान, ARTO प्रवर्तन निलंबित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए. सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है. आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए गए हैं.

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख
अल्मोड़ा में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देख-रेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हर संभव प्रयास में जुटा है. पीएम ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.

Latest News

Russia ने उत्तर कोरिया को दीं एंटी-एयर मिसाइलें, बदले में मिले 10,000 से अधिक सैनिक; साउथ कोरिया का दावा

Russia-Ukraine War: दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने हाल ही में यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में उत्‍तर कोरिया द्वारा रूसी...

More Articles Like This

Exit mobile version