Ambala Crime: हरियाणा से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां शनिवार की सुबह बेखौफ बदमाशों ने अंबाला अदालत परिसर में कई राउंड फायरिंग की. घटना के बाद चारपहिया वाहन सवार मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
वाहन सवारों ने चलाई तीन गोलियां
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अंबाला अदालत परिसर में तीन गोलियां चलाई है. फायरिंग के बाद अदालत परिसर में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि काले रंग की सकोर्पियों थी, जिसमें दो से तीन युवक सवार थे, जिन्होंने फायरिंग की.
मामले की छानबीन में जुटी हैं पुलिस
घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए हैं. सूचना मिलते ही डीएसपी हेडक्वार्टर सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. फायरिंग मामले को लेकर पुलिस छानबीन करने में जुटी है.