Ambala: हादसे का शिकार हुई वैष्णो देवी जा रही ट्रैवलर गाड़ी, 7 की मौत, 20 घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ambala Accident: यूपी के अंबाला से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. गुरुवार की देर रात अंबाला-दिल्ली हाईवे स्थित मोहड़ा के पास श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैवलर ट्रॉले में टकरा गई. इस हादसे में 6 माह की बच्ची सहित सात लोगों की मौत हो गई. जबकि 20 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.

एक ही परिवार के 26 लोग जा रहे थे वैष्णो देवी
बताया जा रहा है कि ट्रैवलर में सवार एक ही परिवार के लोग 26 लोग बुलंदशहर से वैष्णो देवी दर्शन करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान रात में करीब दो बजे अंबाला-दिल्ली हाईवे स्थित मोहड़ा के पास ट्रैवलर ट्रॉले से टकरा गई.

हादसे के बाद मची चीख-पुकार
टक्कर इतनी जबरदस्त थी ट्रैवलर का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और घायल हाईवे पर ही इधर-उधर गिर गए. जबकि कुछ घायल ट्रैवलर में ही फंसे थे. लोगों की चीख पुकार सुन राहगीरों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. लोगों की मदद से घायलों से बाहर निकालकर एंबुलेंस के जरिए छावनी नागरिक अस्पताल व आदेश अस्पताल में भेजवाया.

छह माह की बच्ची सहित इन लोगों की हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में सोनीपत के जखोली निवासी विनोद (52 वर्ष), यूपी के बुलंदशहर ककौड़ के मनोज (42 वर्ष) और गुड्डी, यूपी के हसनपुर के बुजुर्ग महेर चंद, यूपी के ककौड़ निवासी सतबीर (46 वर्ष), दीप्ति (6 माह) की मौत हो गई है, जबकि कुछ घायलों जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं.

घायलों में ये लोग हैं शामिल
हादसे में घायलों की पहचान बुलंदशहर निवासी 50 वर्षीय राजिंद्र, 37 वर्षीय कविता, 15 वर्षीय वंश, 20 वर्षीय सुमित, सोनीपत के जखोली निवासी 40 सरोज, दिल्ली के मगुलपुरी निवासी 15 वर्षीय नवीन, 50 वर्षीय लालता प्रसाद, मुगलपुरी निवासी 42 वर्षीय अनुराधा, बुलंदशहर के टकोर निवासी 23 वर्षीय शिवानी, बेटा 4 वर्षीय आदर्श, यूपी में धनकौर के पास जमालपुर निवासी राधिका, धीरज आदि के रूप में हुई.

घायल धीरज ने बताया
मोहड़ा पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मौके पर जानकारी देते हुए घायल धीरज ने बताया कि वे लोग 23 मई की शाम को वैष्णो देवी के लिए रवाना हुए थे और सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. जैसे ही वह मोहड़ा के पास पहुंचे, अचानक ट्राले के आगे कोई वाहन आ गया था. जैसे ही ट्राले ने ब्रेक लगाई तो उनकी ट्रैवलर अनियंत्रित होकर उससे टकरा गई.

Latest News

Horoscope: मेष, मिथुन, सिंह राशि के जातकों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 23 November 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This