Ambedkarnagar: बेवाना में गोली मारकर युवक की हत्या, सड़क पर मिला शव

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ambedkarnagar: यूपी के अंबेडकरनगर से सनसनीखेज खबर आ रही है. यहां शनिवार की सुबह अज्ञात लोगों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात बेवाना थाना क्षेत्र के संगिया नारायनपुर में हुई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल में जुट गई.

शुक्रवार की रात घर से निकला था विनोद
जानकारी के अनुसार, मालीपुर थाना क्षेत्र के उसमापुर निवासी विनोद उपाध्याय (42 वर्ष) बाइक से शुक्रवार रात 11 बजे के करीब घर से निकला था. इस बीच शनिवार सुबह 6 बजे करीब संगिया गांव के बाहर बीच सड़क पर उसका शव पड़ा मिला. युवक की बाइक भी वहीं गिरी थी.

युवक के सिर में मारी गई थी गोली
जानकारी होने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. युवक के सिर में गोली लगी थी. इससे अंदेशा है कि युवक को बुलाकर नजदीक से गोली मारी गई है.

एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया
एसपी डॉ कौस्तुभ और एएसपी विशाल पांडेय ने घटनास्थल का जायजा लिया. आसपास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की. एसपी ने बताया कि युवक रात में घर से महरुआ थाना क्षेत्र के लिए निकला था.

घर पर उसने बताया था कि वह महरुआ के दो लोगों से मिलने जा रहा है. उन दोनों को थाने बुलाकर जानकारी जुटाई जा रही है. युवक कारोबारी या किसी नौकरी में नहीं था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दिया. जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.

Latest News

Jacqueline Fernandez: जैकलीन फर्नांडीज पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्ट्रेस की मां का हुआ निधन

Jacqueline Fernandez Mother Passes Away: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. आज राम नवमी...

More Articles Like This