US: अमेरिका में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में जहां दस लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया गया है कि एक कार ने कथित चौर पर लोगों को कुचल दिया.
हादसे की जानकारी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट ने दी है. इसके मुताबिक, अमेरिका के लुइसियाना राज्य के न्यू आर्लीन्स में एक वाहन भीड़ में घुस गया, जिससे दस लोगों की मौत हो गई, जबकि तीस से अधिक लोग घायल हो गए. घटना बोरबन स्ट्रीट पर हुई.
न्यू आर्लीन्स पुलिस ने कहा कि वह इस भीषण हादसे से निपट रहे हैं. एक कार ने कथित तौर पर लोगों को कुचला. घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. घटना की जांच की जा रही है.