America: अमेरिका में टकराए दो विमान, यात्रियों में मची चीख-पुकार

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Two Planes Collided In America: अमेरिका के वाशिंगटन में विमान दुर्घटना हुई है. यह दुर्घटना वाशिंगटन के सबसे बड़े शहर सिएटल में एयरपोर्ट पर हुआ, सिएटल टैकोमा एयरपोर्ट पर जापान एयरलाइंस और डेल्टा एयरलाइंस के विमान आपस में टकरा गए. संयोग अच्छा रहा कि इस हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, यात्रियों में चीख पुकार मच गई थी.

बताया गया है यह दुर्घटना सुबह 10.17 बजे हुई, जब जापानी विमान के गुजरते ही टैक्सींग विमान के विंग्स खड़े डेल्टा विमान के पिछले हिस्से से टकरा गए. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.

यात्रियों ने घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं, इसमें दिख रहा है कि जापानी विमान का एक विंग डेल्टा जेट के पिछले हिस्से में फंस गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसमें सवार लोगों की सांसें अटक गई थीं. एयरपोर्ट स्टाफ और क्रू मेंबर्स के भी हाथ-पैर फूल गए, लेकिन किसी तरह का टेक्निकल फॉल्ट नहीं आया बड़ा हादसा होने से बच गया.

फिलहाल, किसी के घायल होने की कोई सूचना सामने नहीं आई है. हवाईअड्डे ने एक बयान में कहा गया कि एसईए यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतारने और उन्हें टर्मिनल तक लाने के लिए दोनों एयरलाइनों के साथ काम कर रहा है.

Latest News

बारामूला में फायरिंग, ट्रक चालक की मौत, सेना बोली- चेतावनी के बाद भी भाग रहा था

श्रीनगरः जवानों ने बीती रात उत्तरी कश्मीर के बारामूला में नाका तोड़कर ट्रक भगाकर ले जा रहे चालक का...

More Articles Like This