Amritsar: बीएसएफ जवानों ने भारत में घुस रहे घुसपैठिया को मार गिराया

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Amritsar: अमृतसर के गांव रतन खुर्द एरिया में सोमवार देर रात पाकिस्तान की तरफ से भारत में घुस रहे एक घुसपैठिए को बीएसएफ के जवानों ने ढेर कर दिया. युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था.

पाकिस्तानी व्यक्ति घुस रहा था भारतीय सीमा में
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 9:15 बजे बीएसएफ के जवानों को गांव रतन खुर्द फेंसिंग के नजदीक कुछ हलचल होती हुई दिखाई दी. इस पर बीएसएफ जवान तत्काल सतर्क हो गए और मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक पाकिस्तानी व्यक्ति भारतीय सीमा में घुस रहा था.

चेतावनी देने के बाद भी नहीं माना घुसपैठिया
बीएसएफ के जवानों की ओर से उसे चेतावनी दी गई, बावजूद इसके घुसपैठिया लगातार भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश करता रहा. इस पर बीएसएफ के जवानों की ओर से गोली चला दी गई, जिससे घुसपैठिए की मौत हो गई. जांच के दौरान घुसपैठियों से बीएसएफ के जवानों को 270 रुपये की पाकिस्तान करेंसी बरामद हुई है. बीएसएफ ने शव को थाना घरिंडा पुलिस के हवाले कर दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

Latest News

म्यांमार को ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत भारत की बड़ी मदद, खाद्य सामग्री लेकर रंगून पहुंचा INS घड़ियाल

India Relief Aid: म्यांमार में हाल ही में आए विनाशकारी भूकंप में लगभग 3500 लोग मारे गए हैं. ऐसे...

More Articles Like This