अमरोहा: सरकारी स्कूल के पास पहुंचे दो तेंदुए, भय से कमरों में कैद हुए बच्चे

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

अमरोहाः यूपी के अमरोहा से हैरान करने वाली खबर आ रही है. यहां आज सुबह खजूरी गांव में आबादी के बीच स्थित सरकारी स्कूल के पास दो तेंदुआ पहुंच गए. इन पर नजर पड़ते ही बच्चे भयभीत होते हुए कमरों में कैद हो गए. सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई.

तेंदुओं पर नजर पड़ते ही चिल्लाने लगे बच्चे
मिली जानकारी के अनुसार, गांव खजूरी में पिछले कई दिनों से तेंदुआ का भय बना हुआ है. अब तक तेंदुआ जंगल में देखे जाने का शोर था. लेकिन शनिवार की सुबह आबादी में सरकारी स्कूल के पास तेंदुआ का जोड़ा दिखा. तेंदुओं पर नजर पड़ते ही बच्चे चिल्लाने लगे.

स्कूल की करनी पड़ी छुट्टी
शिक्षकों ने घबराहट के बीच कक्षाओं का दरवाजा बंद कर बच्चों को अंदर कैद किया. तेंदुआ आने की जानकारी होते ही ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर खेतों में निकल आए. सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद स्कूल का अवकाश करते हुए बच्चों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया गया. वन विभाग की टीम ने पहुंचकर गांव में पिंजरा लगाने की तैयारी में जुट गई.

तेंदुआ बकरी सहित कई छोटे जानवरों को बना चुका है निवाला
दरअसल, जिले के अलग-अलग इलाकों में तेंदुआ विचरण करते दिख रहे हैं. बकरी, नीलगाय और कुत्तों को भी निवाला बना चुके हैं. इससे लोगों में भय व्याप्त है. गांव के रघुवंश कुमार, अंकुर, कुलदीप, छोटू आदि तेंदुआ देखने की पुष्टि की है. उधर, हसनपुर वन विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर तेंदुआ की तलाश में कांबिंग की. वहां पर पंजों के निशान भी मिले हैं. टीम कांबिंग में जुटी हैं.

Latest News

Manipur Violence: जेपी नड्डा ने खरगे को लिखा पत्र, कहा- ’90 के दशक में लिए गए गलत फैसलों को..’

Manipur Violence: इस साल की शुरुआत में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मणिपुर में हिंसा के मुद्दे को...

More Articles Like This