अमरावतीः आंध्र प्रदेश से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां एलुरु में एक बस के लॉरी से टकराने बाद पलट गई. इस हादसे में जहां तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं 20 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.
एलुरु के चोडिमेलु गांव के पास हुआ हादसा
यह हादसा एलुरु के चोडिमेलु गांव के पास हुई, जब एक निजी ट्रैवल बस एक लॉरी से टकराने के बाद पलट गई. बताया जा रहा है कि बस हैदराबाद से काकीनाडा जा रही थी. हादसे के बाद बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई.
एलुरु ग्रामीण पुलिस ने बताया
एलुरु ग्रामीण पुलिस ने बताया, एलुरु के चोडिमेलु गांव के पास एक निजी बस लॉरी से टकराने के बाद पलट गई. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए. बस हैदराबाद से काकीनाडा जा रही थी.
बस की रफ्तार तेज होने से चालक ने खोया नियंत्रण
बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे सीमेंट ले जा रही एक लॉरी से टकरा गई. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य कई घायल हो गए. घायल यात्रियों को इलाज के लिए एलुरु अस्पताल ले जाया गया. बस चालक की हालत गंभीर बनी हुई है.
एलुरु ग्रामीण पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया. मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल करते हुए मृतकों की पहचान के प्रयास में जुटी हैं.