Andhra Pradesh: एक बार फिर आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बड़ा हादसा हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, भक्तों को लड्डू प्रसाद वितरित करने वाले क्षेत्र में आग लग गई. इससे वहां मौजूद भीड़ में अफरा-तफरी के बीच भगदड़ मच गई.
मामले की जानकारी देते हुए तिरुपति देवस्थानम बोर्ड के जेईओ वेंकैया चौधरी ने बताया कि आग काउंटर नंबर-47 पर कंप्यूटर से जुड़े यूपीएस सिस्टम में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी है. वहीं, आग लगने की सूचना पर अग्निशमन कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
एक हफ्ते में भगदड़ की दूसरी घटना
उन्होंने बताया कि यह घटना 10 दिवसीय बैकुंठ द्वार दर्शनम उत्सव के दौरान हुई. इस मौके पर देश भर से हजारों लोग तिरुपति मंदिर में पहुंचे हैं. हालांकि, इस दौरान कोई भी बड़ी घटना होने से टल गई, क्योंकि आज श्रद्धालुओं की संख्या पिछली घटना वाले दिन के मुकाबले कम थी.
Tirumala, Andhra Pradesh | A fire accident occurred in the area where laddu prasadam is distributed to devotees, leading to panic among the crowd. The fire broke out at counter number 47 due to a short circuit in the UPS system connected to the computer. The staff immediately…
— ANI (@ANI) January 13, 2025
मची भगदड़ में हुई थी छह लोगों की मौत
मालूम हो कि इस मंदिर में पिछले एक सप्ताह में भगदड़ की यह दूसरी घटना है. इससे पहले 8 जनवरी को तिरुपति में बैकुंठ द्वार दर्शन टिकट वितरण केंद्र के पास भगदड़ मची थी. उस दौरान करीब 4 हजार भक्त लाइन में लगे थे, जानकारी के अनुसार, भक्त जब 10 दिवसीय विशेष दर्शन के लिए टोकन का इंतजार कर रहे थे, उसी वक्त अचानक भगदड़ मच गई थी. टिकट काउंटर पर भगदड़ मचने की घटना में 6 लोगों की मौत हो गई थी.