Anti Terror Ops: रियासी में 9 IED, 3 पिस्टल सहित हथियारों की खेप बरामद

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

जम्मू-कश्मीरः चुनाव की तैयारियों के बीच सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर में दो जगहों पर आतंकी साजिश के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. जम्मू संभाग के जिला रियासी में नौ आईईडी, तीन पिस्टल सहित हथियारों की खेप बरामद की गई है. कश्मीर घाटी के बांदीपोरा में हथियारों के साथ आतंकी मददगार को गिरफ्तार किया गया है. श्रीनगर लोकसभा सीट पर सोमवार को मतदान होना है. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसी बीच दो जगहों पर आतंकी साजिश को नाकाम किया गया है.

पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने जम्मू संभाग के जिला रियासी में रविवार की सुबह तलाशी अभियान के दौरान आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया. जिले के माहोर क्षेत्र के कोट बुद्धन वन क्षेत्र से हथियारों की बड़ी खेप बरामद हुई है. मौके से 9 आईईडी, तीन पिस्टल, तीन मैगजीन, 20 पिस्टल की गोलियां, एक किलो के करीब बारूद, 15 एक-47 की गोलियां और अन्य सामग्री बरामद की गई है. टीम ने आसपास के इलाके की घेराबंद कर व्यापक तलाशी अभियान चलाया. वहीं. संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में रविवार को आतंकी मददगार पकड़ा गया है. उसके पास से पिस्टल और गोलियों की खेप जब्त की गई है. श्रीनगर लोकसभा सीट पर सोमवार को मतदान होने जा रहा है. इसके लिए घाटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

बांदीपोरा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक संयुक्त अभियान में भारतीय सेना, बांदीपोरा पुलिस और सीआरपीएफ ने हथियारों और गोला-बारूद के साथ एक आतंकवादी मददगार को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन पेठकोटे में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच चल रही है.

Latest News

सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा की पहली महिला DG बनी आरती सरीन, तीनों सेनाओं में सेवा देने का दुर्लभ गौरव प्राप्त

Vice Admiral Arti Sarin: सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं (डीजीएएफएमएस) की महानिदेशक (डीजी) बनी हैं....

More Articles Like This

Exit mobile version