Ara: आरा में तनिष्क शोरूम के बेसमेंट में लगी आग, मची अफरा-तफरी, जलकर खाक हुई कई बाइकें

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

आराः बिहार से आग की घटना की खबर आ रही है. यहां मंगलवार की दोपहर आरा में टाउन थाना क्षेत्र अन्तर्गत शीशमहल चौक स्थित तनिष्क शोरूम के बेसमेंट में अचानक आग लग गई. सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की इस घटना में दर्जनभर से अधिक बाइक जलकर खाक हो गई. एक कार को भी क्षति पहुंची है. संयोग अच्छा रहा कि कोई बड़ा हादसा होने से बच गया.

आग लगने के दौरान शोरूम में मौजूद थे दर्जनों ग्राहक और कर्मचारी

शोरूम के बेसमेंट में आगने के बाद विल्डिंग से धुआ के साथ ही चिंगारी निकलने लगी. जिस समय आग लगी, उस समय शोरूम में कई ग्राहक और 30 से अधिक कर्मचारी मौजूद थे, जिसमें शोर-शराबा के बीच अफरा-तफरी मच गई. ये सभी लोग बगल के मकान के रास्ते से सुरक्षित बाहर निकले.

घटना की सूचना मिलते ही पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

घटना की सूचना मिलने पर ट्रैफिक डीएसपी नगर थानाध्यक्ष सहित फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. फायरकर्मियो ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया. आग की इस घटना में एक दर्जन से अधिक बाइक जलकर खाक हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तनिष्क शोरूम के बेसमेंट में वेल्डिंग का काम चल रहा था. इसी बीच चिंगारी निकलने से बेसमेंट में खड़ी कार में आग लग गई. धीरे-धीरे आग बेकाबू हो गई और पूरे बेसमेंट को अपनी जद में ले लिया.

सेल्समैन राहुल ने बताया कि सभी स्टाफ अपने-अपने फ्लोर पर कस्टमर को डील कर रहे थे. इसी बीच धुआं-धुआं हो गया और हालत खराब हो गई. जैसे-तैसे शोरूम से निकलकर बाहर आए हैं. संयोग अच्छा रहा कि बड़ा हादसा होने से बच गया.

Latest News

चिली के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी सदस्यता का किया समर्थन, ट्रंप नीति केा लेकर कही ये बात

Gabriel Boric Font: इन दिनों चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट भारत दौरे पर है. इसी बीच बुधवार को उन्‍होंने भारतीय विश्व मामलों...

More Articles Like This