Ara: आरा में पिता ने चार बच्चों को दूध में दिया जहर, खूद भी पिया, तीन बच्चों की मौत

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

आराः बिहार से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां आरा में एक पिता ने ना जाने कौन सी विवशता की वजह से बड़ा कदम उठा लिया. पिता ने चार बच्चों को दूध में जहर देने के बाद खुद भी पी लिया. हालत बिगड़ने में सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो का इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हैं.

इलाजरत आदर्श ने बताया
अस्पताल में इलाजरत आदर्श ने बताया कि उसकी 8 महीना पहले मां की मौत बीमारी के कारण हो गई थी. इसके बाद उसके पिता अरविंद कुमार अंदर से टूट गए थे. वे बेनवलिया बाजार में एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक का दुकान चलाकर उन लोगों का पालन-पोषण करते थे.

पिता ने बच्चों को खिलाया पूरी, फिर दूध में दिया जहर
मंगलवार की रात हम लोगों को खाना में मनपसंद पूरी खिलाया, फिर उसके बाद सभी को एक-एक गिलास दूध दिया और खुद पिया. कुछ देर बाद से ही हम लोगों को उल्टी होने लगी और पेट में तेज दर्द होने लगा. घर पर कोई नहीं था और ना ही हम लोग किसी से मदद ले सकते थे.

कमरे में छटपटाटे रहे थे, लेकिन, कोई नहीं आ पाया. काफी देर बीत जाने के बाद पता नहीं कैसे दरवाजा खुला. इसके बाद सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा में भर्ती कराया गया.

ग्रामीण गुप्तेश्वर प्रसाद ने बताया
ग्रामीण गुप्तेश्वर प्रसाद ने बताया कि गांव में पड़ोसी के यहां बरात आई हुई था. सभी लोग उसी में शामिल होने के लिए गए थे. इसी बीच अरविंद के भतीजे ने फोन किया कि सभी की तबीयत खराब हो गई है. आरा लेकर जा रहे हैं. आरा आने के बाद सूचना मिली कि सभी ने जहर खाया है. इलाज के दौरान दो पुत्री और एक पुत्र की मौत हो गई.

पत्नी की मौत के बाद दुकान चलाते थे अरविंद
लोगों ने बताया कि अरविंद की पत्नी की मौत होने के वह दुकान चलाते थे और बच्चों को दुकान पर बैठाकर पढ़ाई भी करवाते थे, लेकिन पत्नी के जाने के बाद बच्चों को संभालने में काफी परेशानी होती थी.

डॉक्टर शिव नारायण सिंह ने बताया
ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉक्टर शिव नारायण सिंह ने बताया कि कौन सा जहर का सेवन किए है, अभी पता किया जा रहा है. सभी मरीजों के आंख की पुतली सूज गई है, शरीर में दर्द, उल्टी, पेट में दर्द हो रहा था. मुंह एवं नाक से झाग निकल रहा है. अभी टीम की देख-रेख में रखकर इलाज चल रहा है.

इन बच्चों की हुई मौत
जहर का सेवन करने वालों में अरविंद कुमार, उनकी पुत्री नंदनी कुमारी (12 वर्ष) डॉली कुमारी (5) आदर्श कुमार (10) और टोनी कुमार (6 वर्ष) शामिल है. इलाज के दौरान दो बेटी और एक बेटे की मौत हो गई. मृतकों में नंदनी कुमारी, डॉली कुमारी और टोनी शामिल है. सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है कि आखिरकार अरविंद ने ऐसा कदम क्या उठाया. जल्द ही घटना के कारणों का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है.

More Articles Like This

Exit mobile version