मुंगेर: बिहार के मुंगेर एनकाउंटर की खबर आ रही है. यहां एएसआई संतोष कुमार के हमलावर का पुलिस ने एनकाउंटर किया है. एनकाउंटर में आरोपी के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं छापेमारी के दौरान पुलिस का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.
मुंगेर के एसपी इमरान मसूद ने बताया
घटना के संबंध में मुंगेर के एसपी इमरान मसूद ने बताया कि धारदार हथियार से किए गए हमले में मुफस्सिल थाना के ASI संतोष सिंह घायल हो गए थे. बाद में पटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. पुलिस ने एक्शन लेते हुए इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
दुर्घटनाग्रस्त हुआ पुलिस का वाहन, कई घायल
अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गई पुलिस टीम का अचानक एक्सीडेंट हो गया. रास्ते में बकरी आ जाने की वजह से गाड़ी अनियंत्रित हो गई थी. इस दौरान थाना अध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है.
भागने का प्रयास कर रहा था आरोपी
वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के दौरान गिरफ्तार अपराधी गुड्डू यादव, जो कि उसी वाहन में सवार था, उसने एक पुलिसकर्मी की राइफल छीनी और भागने का प्रयास किया. उसने पुलिस टीम पर भी फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी. फिलहाल, उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एएसआई पर होली के दिन हुआ था हमला
मालूम हो कि मुंगेर में होली के मौके पर हंगामा और मारपीट कर रहे युवकों को समझाने के लिए पुलिस की टीम पहुंची थी. इसी दौरान एक व्यक्ति ने ASI संतोष सिंह के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.