Assam earthquake: गुरुवार की सुबह असम के सबसे बड़े शहर में से गुवाहाटी में सो रहे लोगों ने भूकंप का झटका महसूस किया. इससे उनमें अफरा-तफरी मच गई. भयवश तमाम लोग घरों के बाहर निकल गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, इन झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई. NCS के मुताबिक, गुरुवार की सुबह 5.42 बजे क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
एनसीएस ने बताया है कि भूकंप का केंद्र 26.63 अक्षांश और 92.08 देशांतर पर माना गया, साथ ही बताया कि झटके 5 किमी की गहराई पर आए. बता दे कि, पिछले कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं.