प्रयागराज: योगी सरकार अब माफिया अतीक की पत्नी पर कार्रवाई का चाबुक चलाने की तैयारी कर रही है. उमेश पाल और उसके दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों की हत्या में वांछित फरार चल रही शाइस्ता परवीन की जमीन और गृहस्थी अब एक साथ कुर्क की जाएगी. इसके लिए पुलिस की ओर से मंथन के बीच तैयारी चल रही है.
बताया गया है कि शाहगंज में माफिया अतीक की बीवी शाइस्ता के नाम पर भूखंड है, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ से अधिक है. इसके अलावा चकिया स्थित जिस किराए वाले मकान को ढहाया गया था, वहां से निकाले गए सामानों को भी कुर्क किया जाएगा.
पचास हजार की इनामी है फरार शाइस्ता परवीन
उमेश पाल हत्याकांड में वांछित माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है. वह करीब 10 माह से फरार है और पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है. गिरफ्तारी न होने के कारण पुलिस उसकी संपत्ति अदालत के आदेश पर कुर्क करने की तैयारी में है. कहा गया है माफिया अतीक ने कई वर्ष पहले शाहगंज में अपनी बीवी के नाम पर कीमती भूखंड लिया था.आपरेशन जिराफ के तहत पुलिस टीम ने उस प्रापर्टी के बारे में पता लगाया था.
सभी संपत्ति गैंगस्टर एक्ट में की जा सकती है जब्त
छानबीन में साफ है कि अपराध से अर्जित पैसे से अचल संपत्ति बनाई गई, जिसे भविष्य में गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत जब्त की जा सकती है. इसी हत्याकांड में वांछित शूटर साबिर, अरमान बिहारी, बमबाज गुड्डू मुस्लिम और जैनब फातिमा सहित कई की प्रापर्टी को प्रशासन कुर्क कर चुका है.