Atishi Defamation Case: आप नेता आतिशी को कोर्ट से जमानत, जाने क्या है मामला

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Atishi Defamation Case: मंगलवार को दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची. जहां कोर्ट ने मानहानि मामले में आतिशी को 20 हजार रुपये के बॉन्ड पर जमानत दे दी है. मालूम हो कि अतिशी को बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर द्वारा दायर मानहानि मामले में तलब किया गया था.

मालूम हो कि बीते 29 जून को मंत्री आतिशी को प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर की ओर से दायर मानहानि मामले में सुनवाई हुई थी. राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले को 23 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया था. तब कोर्ट ने पाया कि पता गलत पाए जाने के कारण समन तामील नहीं हो पाया. हालांकि, आतिशी अपने वकील के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुईं. शिकायत की एक प्रति अदालत में मौजूद उनके वकील को दे दी गई है.

भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर के वकील शौमेंदु मुखर्जी ने कहा था कि आरोपी व्यक्ति (आतिशी) अपने अधिवक्ताओं के साथ वीसी के माध्यम से पेश हुए और दावा किया कि समन वितरित नहीं किया गया था, जो मेरे लिए बहुत ही बेतुका तर्क है. अब उन्हें अगली तारीख पर जमानत लेनी होगी और मुकदमों का सामना करना होगा.

आतिशी पर भाजपा के खिलाफ गलत आरोप लगाने और पार्टी की छवि खराब करने का आरोप है. प्रवीण शंकर कपूर ने याचिका में आरोप लगाया गया था कि आतिशी और सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर आम आदमी पार्टी के विधायकों को पैसे देकर तोड़ने का आरोप लगाया था, जो सरासर गलत है, इससे पार्टी की छवि खराब हुई.

कोर्ट से बाहर आते हुए मंत्री आतिशी ने मीडिया से बजट को लेकर कहा कि हमें उम्मीद है कि दिल्ली को 20 हजार करोड़ रुपये मिलेंगे. दिल्ली के लोग दो लाख करोड़ रुपये देते हैं और जीएसटी के रूप में 25 हजार रुपये केंद्र का हिस्सा देते हैं. हमें उम्मीद है कि हमें इसका कम से कम 10 फीसदी मिलेगा. हमने बुनियादी ढांचे के लिए 10,000 करोड़ रुपये और एमसीडी के लिए 10,000 रुपये की मांग की है.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This

Exit mobile version