अहमदाबादः अहमदाबाद से बड़ी खबर आ रही है. यहां एटीएस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. उसने ISIS के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकी स्लीपर सेल हैं या नहीं, इसकी जांच एटीएस ने शुरू कर दी है.
मिले थे इनपुट
जानकारी के मुताबिक, गुजरात एटीएस को केंद्रीय एजेंसी से इनपुट मिले थे. इसके बाद एटीएस द्वारा हवाई अड्डे पर गहन तलाशी ली गई. इस दौरान चार लोगों को पकड़ा गया, जो मूल रूप से श्रीलंकाई नागरिक हैं. यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि गिरफ्तार किए गए चारों लोगों का गुजरात या किसी अन्य राज्य में कोई कनेक्शन है या नहीं.
केंद्रीय एजेंसी पिछले कुछ समय से अहमदाबाद हवाई अड्डे पर सोने सहित अन्य वस्तुओं की तस्करी पर कड़ी नजर रख रही है. इस बीच एक केंद्रीय एजेंसी की ओर से गुजरात एटीएस के साथ कुछ इनपुट साझा किए गए हैं.
आतंकी संगठन में लंबे समय से थे सक्रिय
इसके बाद एटीएस टीम की ओर से एयरपोर्ट पर निगरानी बैठा दी गई. इस दौरान एक संदिग्ध नजर आया और उससे गहनता से पूछताछ की गई तो चार लोगों के नाम सामने आए. गिरफ्तार किए गए चारों लोग आईएसआईएस से जुड़े हैं और लंबे समय से इस आतंकी संगठन में सक्रिय थे.