अतुल सुभाष आत्महत्या मामलः पत्नी निकिता सहित मां और भाई गिरफ्तार

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Atul Subhash Suicide Case: पुलिस ने अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मृतक की पत्नी निकिता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, तीनों को शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर बंगलूरू लाया गया. यहां स्थानीय अदालत में तीनों को पेश किया गया. इसके बाद कार्ट ने तीनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

इस मामले में डीसीपी व्हाइट फील्ड डिवीजन (बंगलूरू) शिवकुमार ने बताया कि अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में आरोपी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम (हरियाणा) से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है. दोनों को कोर्ट में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

जाने क्या है मामला?
दरअसल, पत्नी और उसके परिवार की प्रताड़ना और दो वर्ष में कोर्ट की 120 तारीखें इसके बावजूद न्याय न मिलने की वजह से बंगलूरू में कार्यरत 34 वर्षीय आईटी पेशेवर अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर लिया था. आत्महत्या को अंतिम विकल्प मानते हुए अतुल ने दुनिया से जाने से पहले करीब डेढ़ घंटे का वीडियो व 24 पन्ने का सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें शादीशुदा जिंदगी के सामाजिक तानेबाने की खामियां, साथी के लालच और षड्यंत्र की दास्तां, कानूनी महकमे में भ्रष्टाचार को उजागर किया था.

मराठाहल्ली पुलिस ने दर्ज की थी FIR
मामले में मराठाहल्ली पुलिस ने अतुल के भाई विकास कुमार की शिकायत पर अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया सहित चार लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की थी. निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील सिंघानिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी. सभी गिरफ्तारी से बचने के लिए भागते फिर रहे थे.

More Articles Like This

Exit mobile version