Auraiya Accident: यूपी के औरैया से दुखद आ रही है. यहां आज दोपहर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गांव हरनागरपुर समीप तेज रफ्तार कार डंपर से टकरा गई. इस हादसे में दो महिलाओं सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने काशी मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकाला.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि शनिवार को दिन में करीब 12 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गांव हरनागरपुर समीप एक तेज रफ्तार कार गिट्टी लदे खड़े डंपर से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आधा हिस्सा डंपर में घुस गया. इस हादसे में कार में सवार चालक सहित दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई.
सोच में पड़ गई पुलिस, अंदर फंसे लोगों को कैसे निकाले
मौके से निकल रहे वाहन चालकों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में एक्सप्रेस-वे सिक्योरिटी टीम और एरवाकटरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. हादसे में कार इस कदर क्षतिग्रस्त हो गई थी कि पुलिस इस सोच में पड़ गई कि अंदर फंसे लोगों को कैसे निकाले.
अथक प्रयास के बाद निकाला गया शवों को
पुलिस ने लोगों की मदद से अथक प्रयास के बाद सभी शवों को बाहर निकाला. आगरा से लखनऊ की ओर जा रही कार में मृत मिले चालक की जेब से पुलिस ने आधार कार्ड बरामद किया. इसमें पते के तौर पर पीयूष यादव पुत्र शिव कुमार यादव फ्लैट नंबर 903 टॉवर सी-01 एलए रेजीडेंशिया के पास नोयडा सूरजपुर गौतमबुद्ध लिखा मिला.
थाना प्रभारी संतप्रकाश पटेल ने बताया
थाना प्रभारी संतप्रकाश पटेल ने बताया कि शवों को कब्जे में पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया. मृतकों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.